जहानाबाद, मई 10 -- अरवल, निज प्रतिनिधि बंशी प्रखंड की खटांगी पंचायत के खटांगी गांव में महिला संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें गांव की महिलाओं ने पूर्व से गांव में चल रहे स्वास्थ्य केंद्र में उपकरण बढ़ाने, नव निर्मित डिग्री कॉलेज का जल्द से जल्द शुरुआत करने, गांव में बच्चों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना की मांग आकांक्षाओं के रूप में रखी। इस मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक आनंद कृष्णा, प्रबंधक अधिप्राप्ति गौरव कुमार, सामुदायिक समन्वयक रीजान्ति कुमारी सहित अन्य कई कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...