सीवान, मई 6 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के विभिन्न प्रखंडों में जीविका के बैनर तले चल रहे महिला संवाद में सरकार की योजनाओं को प्रदर्शित करते हुए नारी सशक्तिकरण की भूमिका को रेखांकित किया जा रहा है। इस क्रम में जिले में अबतक महिला संवाद कार्यक्रम में1,15,000 से अधिक महिलाओं की सहभागिता से सशक्तिकरण को नया आयाम मिला है। महिला संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देना और उनके विचारों, आकांक्षाओं व प्राथमिकताओं को सीधे तौर पर सरकारी योजनाओं एवं नीति निर्माण में शामिल करना है। महिला संवाद में अब तक प्राप्त अनुभव यह दिखाते हैं कि ग्रामीण महिलाएं अब केवल लाभार्थी नहीं रहना चाहतीं, बल्कि विकास के एजेंडे को पुनर्परिभाषित करने व स्थानीय जरूरतों के आधार पर सशक्त सुझाव देने की स्थिति में ...