सीवान, मई 31 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में राज्य सरकार व जीविका द्वारा संयुक्त रूप से महिला संवाद का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जीविका की जिला स्तरीय टीम सभी प्रखंडों में मैदानी निगरानी व कार्यक्रम की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को भ्रमण की। इसी दरौन दरौली प्रखंड के चकड़ी पंचायत के तहज गड़वार गांव में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में जीविका जिला संचार प्रबंधक प्रभारी आदर्श भगलामिया ने ब्लॉक मेंटर की भूमिका में भाग लिया। उन्होंने महिला संवाद के दो मुख्य उद्देश्यों, सरकारी योजनाओं की जानकारी का प्रसार व महिलाओं की सामुदायिक आकांक्षाओं का संग्रहण पर प्रकाश डाला। उन्होंने ज़ोर दिया कि यह कार्यक्रम सूचना की असमानता को दूर करने और समाज के सबसे ज़रूरतमंद वर्ग को योजनाओं से जोड़ने का माध्यम है। उन्होंने उपस्थित महिला...