लखीसराय, मई 6 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि राज्य में महिलाओं की समस्याओं के समाधान एवं अधिक से अधिक उन्हें सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से उनकी राय सलाह ली जा रही है। राज्य में महिलाओं एवं छात्राओं के लिए पिछले 20 साल से संचालित विभिन्न योजनाओं से उन्हें कितना लाभ मिला है। फिर वे क्या उम्मीद रखती हैं यह उन्ही से जानकारी ली जा रही है। यह जानकारी राज्य सरकार द्वारा जीविका के ग्राम संगठनो द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त की जा रही है। महिला संवाद कार्यक्रम पिछले 18 अप्रैल से जारी है और जून माह के मध्य तक चलेगा। महिला संवाद कार्यक्रम मे लघु फिल्म के माध्यम से सरकार के कार्यों को बताया जा रहा है। सोमवार को लखीसराय सदर में अनुराधा ग्राम संगठन द्वारा महिसोना गांव में एवं सवेरा ग्राम संगठन द्वारा दामोदरपुर गांव में, रामगढ़ च...