मधेपुरा, मई 22 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड के रामनगर महेश, इसराइन कला, लक्ष्मीपुर भगवती और रहटा पंचायत में बुधवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जीविका से जुड़ी दीदियों और स्थानीय महिलाओं ने अपने समुदाय, समाज एवं राज्य के समग्र विकास के लिए अनेक रचनात्मक आकांक्षाएं रखी। इस दौरान अंजनी देवी ने रामनगर महेश के वार्ड 10 में आंगनवाड़ी केंद्र भवन नर्मिाण की मांग रखी। वहीं ललिता देवी ने अगरबत्ती उद्योग के लिए सामुहिक रूप से कम ब्याज दर पर 10 लाख रुपए लोन मुहैया कराने की मांग रखी। कंचन देवी ने मुढ़ी फैक्ट्री के लिए 5 लाख रुपए कम ब्याज दर पर लोन मुहैया कराने की मांग की। मुनचुन देवी ने रामनगर महेश पंचायत में एक कौशल युवा केन्द्र की मांग की। क्षेत्रीय समन्वयक कुमार श्रवण ने कहा कि उपस्थित महिलाओं व जीविका दीदी की आकांक...