नवादा, अप्रैल 19 -- नवादा/रोह, नसं/निप्र बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से शुक्रवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संवाद में महिलाओं ने अपनी समस्याएं रखी। कई लाथार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। इसी क्रम में रोह प्रखंड के जखौर गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाम में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर जीविका द्वारा पूर्व से सूचना प्रसारित की गई थी। लिहाजा महिलाओं में काफी उत्साह और उत्सुकता देखी गई। डिजिटल जागरूकता रथ के पहुंचते ही महिलाओं ने अपना अपना स्थान ग्रहण कर लिया और पूरी तन्मयता से वीडियो फिल्म के माध्यम से दिखाए गए महिलाओं के लिए संचालित बिहार सरकार की योजनाओं के बारे में जाना। इसके बाद महिलाओं ने अपनी समस्याओं को उठाया और कई सुझाव भी दिए। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं न...