सीतामढ़ी, मई 6 -- शिवहर/डुमरी कटसरी। श्यामपुर पंचायत के वार्ड छह स्थित उत्तम जीविका महिला ग्राम संगठन परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को हुआ। बैठक में शामिल महिलाओ ने अपनी-अपनी समस्याओ की चर्चा करते हुए उनके निदान की मांग की। आयला देवी,नसीमा खातुन सहित जीविका से संबंध अन्य महिलाओ ने वार्ड छह में सिलाई केन्द्र स्थापित करने की मांग की। कुसुमी देवी,चिंता देवी आदि ने बकरी शेड का निर्माण कराने की मांग की। जबकि रम्भा देवी ने वार्ड की सड़को का पक्कीकरण। जगतारणी देवी आदि ने दिव्यांग पेंशन की राशि मासिक चार हजार करने पर बल दिया। पार्वती देवी सहित अन्य महिलाओ ने अबतक सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं राशन कार्ड से वंचित योग्य लोगो को अविलंब उसे उपलब्ध कराने की मांग की। नलजल योजना, सोख्ता एवं नाली निर्माण आदि की भी चर्चा बैठक में हुई। महिला सशक्...