किशनगंज, जून 1 -- किशनगंज, संवाददाता। महिला संवाद कार्यक्रम में कोचाधामन प्रखंड के तेघरिया पंचायत की परमवती देवी ने अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि वे अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी में दीदी की रसोई में काम करती हैं। स्वयं सहायता समूह से जुड़कर उन्हें काम मिला है। मासिक मानदेय प्राप्त हो रहा है। नियमित आमदनी होने से घर में समृद्धि आई है। पहले तो किसी तरह घर गृहस्थी चलाते थे। अब आर्थिक रूप से स्वावलंबित हुए हैं। बच्चों की परवरिश में सहूलियत हो रही है। उन्हें पढ़ा-लिखा रहे हैं। वहीं, पोठिया प्रखंड के डुबानोची पंचायत की फलानी सिंह ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे पायल जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है। समूह से ऋण लेकर पशुपालन का काम शुरू की। दूध और खस्सी, बकरी की बिक्री से अच्छी आमदनी हो जाती है। डुबानोची पंचायत की ही देब...