लखीसराय, मई 25 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान टीम। गांव में गरीबी उन्मूलन हेतु स्वयं सहायता समूह से महिलाओं को जोड़कर उन्हें सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने की दिशा में बढ़ते कदम के बाद महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं को मुखर एवं उनके अधिकारों से रूबरू कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। महिला संवाद कार्यक्रम में जीविका से संबद्ध स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं अपनी प्रेरणादायक कहानियां बताकर उपस्थित अन्य महिलाओं को समाज के विकास के लिए आगे आने के लिए प्रेरित कर रही हैं l स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं बिहार में आये आर्थिक एवं सामाजिक बदलाव की कहानी बता रही हैं। वो बता रही हैं कि जीविका से जुड़कर उन्हें गरीबी से और साहूकारों से मुक्ति मिली हैl समूह से ऋण लेकर वो बड़े स्तर पर व्यवसाय कर रही हैं और उनके सपने साकार हो रहे हैं l महिला संवाद कार्यक्रम मे...