किशनगंज, मई 4 -- किशनगंज, संवाददाता। गुलशन बेगम पीने के पानी के इस्तेमाल को लेकर, चिंता व्यक्त करते हुए कहती हैं कि हमें मिल कर इसकी बर्बादी को रोकना होगा। इसकी उपयोगिता को लेकर सरकारी और सामुदायिक-सामूहिक स्तर पर प्रयास करने होंगे। भविष्य में अपने बच्चों के लिए जल को सुरक्षित रखना होगा। बहादुरगंज प्रखंड के चंदवार पंचायत की गुलशन बेगम, घर-घर तक पीने के पानी की समुचित उपलब्धता को और बेहतर बनाने को लेकर, अपने विचार व्यक्त करते हुए, ये बातें कहीं। नल-जल योजना के छूटे हुए लाभार्थी को इसका अविलंब लाभ पहुँचाने की बात, महिला संवाद कार्यक्रम में उन्होंने रखी। साथ ही, पानी निकासी, सोख्ता बनाने की बात भी उन्होंने उठाया। महिला संवाद कार्यक्रम, समाज में सामूहिक प्रयास के लिए उत्प्रेरक का काम कर रहा है। महिलाएं अपने विचार, सुझाव, समस्या, आकांक्षा मुक्...