गढ़वा, अक्टूबर 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीएम संजय कुमार के नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में अनुमंडल क्षेत्र की विभिन्न छठ पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं और सुझाव रखे। ज्यादातर फीडबैक साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था व विधि व्यवस्था से जुड़े हुए थे। मिले सुझावों के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी ने ससमय आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिया। बैठक में फ्रेंड्स क्लब, न्यू गोल्डन क्लब, बजरंगी क्लब, न्यू प्रिंस क्लब नगवां, जागृति युवा क्लब जोबरैया, सतबहिनी झरना समिति कांडी, सूर्यांश क्लब सहिजना, शिव क्लब करमडीह, छठ सेवा समिति पीएचईडी कॉलोनी सहेजना, स्टूडेंट क्लब, जयदेवी क्लब टंडवा, छठ पूजा समिति बाना, छठ पूजा समिति कल्याणपुर, भाष्कर पूजा समिति नगवां सहित अन्य समितियों के प्रतिनिधियों ने महापर्व की तैयारियों से संबंधित अ...