लखीमपुरखीरी, जून 28 -- भारतीय मानक ब्यूरो, जिला उद्योग केन्द्र की ओर से शनिवार को शहर के एक होटल सभागार में उद्यमी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें उद्यमियों को बीआईएस का लाइसेंस लेने में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही व्यापारियों की समस्याओं को भी सुना गया। व्यापारियों ने उद्योग स्थापित करने के लिए आई रही कई समस्याएं बताईं। उपायुक्त उद्योग केन्द्र उज्ज्वल सिंह ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के अधिकारियों ने पावरप्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से उद्यमियों को लाइसेंस लेने के बारे में जानकारी दी। बीआईएस के अधिकारियों ने बताया कि प्वाईवुड उद्योग के लिए बीआईएस का लाइसेंस जरूरी कर दिया गया है। प्लाईवुड के मानकों में परिवर्तन हो रहे हैं। इस संवाद का उद्देश्य उद्यमियों की समस्याओं को सुनना रहा जिससे उद्यमियों के बिन्दुओं को भ...