गोपालगंज, जून 4 -- भोरे, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित मनरेगा भवन में बुधवार को इंडिया गठबंधन का प्रखंड स्तरीय संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें नेताओं ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है। माले जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने कहा कि यह सरकार पिछले 20 वर्षों से बिहार में शासन कर रही है, लेकिन अपराध, बलात्कार और हत्या की घटनाओं में कमी की बजाय वृद्धि ही होती जा रही है। कहा कि नीतीश कुमार अब जनता पर नहीं, बल्कि सिर्फ अधिकारियों पर भरोसा कर रहे हैं। भोरे विधानसभा के पूर्व माले प्रत्याशी जितेंद्र पासवान ने कहा कि एनडीए गठबंधन जनता का विश्वास खो चुका है और अब माहौल पूरी तरह से इंडिया गठबंधन के पक्ष में है। उन्होंने बूथ स्तर पर गठबंधन की कमेटी गठित करने का आह्वान उपस्थित नेताओं से किया।...