जामताड़ा, अक्टूबर 5 -- संवाद/दीपावली और छठ के त्योहार नजदीक, डीलरों ने बकाया भुगतान की सरकार से मांग की -12 माह से बकाया कमीशन, जामताड़ा के 625 पीडीएस डीलरों की दुर्गापूजा रही फीकी। जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा जिले के 625 जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) डीलरों की दुर्गा पूजा इस वर्ष पिछले 12 महीनों से बकाया कमीशन न मिलने के कारण फीकी रही। दीपावली और लोक आस्था का महापर्व छठ नजदीक होने के बीच डीलर बकाया कमीशन का भुगतान त्योहार से पूर्व करने की मांग कर रहे हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग के तहत राशन कार्डधारकों को चावल, गेहूं, दाल, नमक, साड़ी-धोती आदि सामग्री का वितरण किया गया, लेकिन डीलरों को कमीशन न मिलने से वे गहरी नाराजगी में हैं। जामताड़ा जिला डीलर एसोसिएशन ने 08 सितंबर को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया और मोटरसाइकिल रैली निकालकर मंत्री को ज्...