जामताड़ा, जून 8 -- संवाद/जमीन अधिग्रहण में लेटलतीफी से आरंभ नहीं हो सका कानगोई आरओबी निर्माण मिहिजाम,प्रतिनिधि। जामताड़ा-मिहिजाम मुख्य सड़क स्थित एनएच 419 के बीच कानगोई समपार फाटक संख्या 05 स्पेशल/ई पर रोजाना फाटक बंद रहने से जाम लग जाता है। यात्री ट्रेनों की बढ़ती संख्या और ऊपर से मालगाड़ी के असमय आवागमन से रोजाना छोटी बड़ी वाहनों को फाटक बंद रहने से जाम में मिनटों लग जाता है। हालांकि कानगोई फाटक से होकर गुजरने वाली रेल ओवर ब्रिज निर्माण के लिए सर्वे का काम बहुत पहले हो चुका है। लेकिन जमीन अधिग्रहण में कुछ अड़चन है। जिससे निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। कानगोई रेलवे फाटक पर आरओबी के निर्माण में 38.27 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। आरओबी की कुल लंबाई 854.785 मीटर होगी। जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। परंतु अभी भी निर...