मेरठ, अगस्त 25 -- मेरठ। गणेश शंकर विद्यार्थी सुभारती पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा क्लासरूम से न्यूजरूम तक: संवाद कौशल की शक्ति विषय पर विशेष सत्र आयोजित किया गया। विषय विशेषज्ञ प्रियंका कर्णवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि संवाद कौशल केवल बोलने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि हम स्वयं को किस प्रकार प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने कहा सकारात्मक दृष्टिकोण, सही व्यवहार और स्पष्ट उद्देश्य इन तीनों के समन्वय से प्रभावी संवाद संभव हो पाता है। सत्र में डिजिटल मीडिया से पारंपरिक मीडिया की ओर संक्रमण की प्रासंगिकता पर भी चर्चा की गई। उन्होंने आत्मसंयम बनाए रखने और पेशेवर स्थिति में स्थिरता के लिए ध्यान को नियमित अभ्यास में अपनाने की सलाह दी। सत्र का आयोजन ...