जमुई, मई 20 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता संवाद कार्यक्रम में जीविका व अन्य योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं की कहानियां दूसरों के लिए मिसाल बन रही हैं| जिले के 22 गाँव में प्रतिदिन कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, जिसमें प्रत्येक स्थलों पर 200 से 300 महिलाएं शामिल हो रही हैं| महिला संवाद के दौरान जमुई सदर प्रखंड के अड्सार पंचायत के लोहरा ग्राम निवासी गायत्री देवी बताती है की जीविका से जुड़कर उसे बहुत लाभ मिला है| सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत रोजगार करने के लिए सिलाई मशीन खरीदकर दिया गया, जिससे वह सिलाई काम करती है और सुजनी भी बनाती हैं औ मनिहारी दुकान भी चलाती हैं| गायत्री देवी दिव्यांग है, उन्हें सरकार की तरफ से ट्राईसाइकिल भी मिला है| महिला संवाद कार्यक्रम में अपनी आकांक्षा व्यक्त करते हुए गायत्री देवी कहती हैं कि वार्ड नंबर 11 में उसके घर के आ...