गोपालगंज, अप्रैल 21 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिले में ग्राम संगठन स्तर पर चलाई जा रही संवाद कार्यक्रम के माध्यम महिलाओं की उम्मीदों को एक नई उड़ान मिली है। संवाद के मंच पर आकर महिलाएं निर्भिक होकर अपनी मांगें रख रही हैं। सड़क, स्वास्थ्य, पेंशन व पेयजल की समस्या के समाधान संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाओं का अहम मुद्दा बन रहा है। हथुआ की पूनम पांडेय, सदर प्रखंड की पुनीता कुमारी, जागिरी टोला गांव की गायत्री देवी आदि ने सोमवार को हुए संवाद कार्यक्रम के दौरान मंच से निर्भिक होकर अपनी मांगें रखीं। मौके पर मौजूद विभाग के अधिकारियों ने उनकी मांगों को सुचीबद्ध कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजने को कहा। महिलाओं के आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण का अभियान के चौथे दिन सोमवार को 28 ग्राम संगठन स्तर पर महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इनमें बैकुं...