देवरिया, अगस्त 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी व पीएम केयर फाॅर चिल्ड्रेन योजना के बच्चों के साथ बातचीत सह वाद-संवाद कार्यक्रम जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की उपस्थिति में हुआ। डीएम ने एक-एक बच्चों से वाद संवाद करते हुये उनके शिक्षा, स्वास्थ्य, पुनर्वासन, पैतृक सम्पत्ति की सुरक्षा आदि अन्य बिन्दुओं पर बातचीत किया गया। जिलाधिकारी के पूछने पर एक बालिका ने बताया कि वह प्रधानमंत्री से मिलना चाहती है। जिलाधिकारी ने बच्चों के समस्त बिन्दुओं पर चेक लिस्ट के माध्यम से मासिक रिपोर्ट प्राप्त होने वाले सूचना को त्रैमासिक रूप से चेक लिस्ट के अनुसार परिवारों में जाकर उनसे सम्पर्क करने को कहा। साथ ही उनकी समस्याओं से अवगत होते हुये विस्तृत आख्या की प्रति जिला बाल संरक्षण इकाई को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश उपस्थित समस्त नोडल...