बक्सर, अगस्त 9 -- ऐतिहासिक 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली देने की ऐतिहासिक घोषणा खपत के आधार पर लोगों को 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आगामी 12 अगस्त को बिजली उपभोक्ताओं के साथ सूबे के मुखिया नीतीश कुमार सीधा संवाद करेंगे। इसके लिए जिले में बिजली कंपनी द्वारा तमाम तैयारियां अभी से मुक्कमल की जा रही है। इस संबंध में बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता सूर्यप्रकाश सिंह ने शनिवार को बताया कि इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है कि उपभोक्ता इस योजना के अलग-अलग पहलुओं को बेहतर ढंग से समझ सकें। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रत्येक बिजली आपूर्ति प्रशाखा में 04 संवाद स्थल निर्धारित किए गए हैं। साथ ही, जिला स्तर पर भी संवाद स्थलों का चयन किया गया है। मुख्यमंत्री के संवाद को उपभोक्ताओं तक पहुंचने के लिए सभी संवाद स्थलों पर एलईडी...