औरंगाबाद, मई 19 -- जिले में चल रहा महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं को उनकी समस्याएं, सुझाव और सरकारी योजनाओं के लाभ साझा करने का बड़ा मंच प्रदान कर रहा है। यह कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडों में 30 ग्राम संगठनों में आयोजित हो रहा है। 15 जागरूकता रथों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण, जीविका की सफलता और बिहार की विकास यात्रा से जुड़े वीडियो दिखाए जा रहे हैं। साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। महिलाएं अपनी अपेक्षाएं, सफलताएं और मांगें खुलकर व्यक्त कर रही हैं, जिन्हें दस्तावेजीकरण कर एप में दर्ज किया जा रहा है। अब तक 21292 आकांक्षाएं एप में दर्ज हो चुकी हैं। महिलाओं ने रोजगार, स्वास्थ्य सुविधाओं, डॉक्टर, नर्स की नियुक्ति, सड़क, नल-जल, शिक्षा में सुधार, उच्च विद्यालयों की स्थापना, जीविका भवन और बैंक ऋण की ब्याज दरों में कमी जैसे सुझाव और...