रांची, दिसम्बर 27 -- मुरहू प्रतिनिधि। स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक मनोहर मरांडी ने शनिवार को मुरहू प्रखंड का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रखंड परिसर में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्मित प्लास्टिक प्रबंधन यूनिट का निरीक्षण किया और इसकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली। निरीक्षण के बाद निदेशक प्रखंड स्तरीय स्वच्छता संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां स्वच्छता, प्लास्टिक प्रबंधन और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। स्वच्छता संवाद कार्यक्रम में ग्राम प्रधान गब्ररियल मुंडू, बीडीओ रणजीत कुमार सिन्हा, अंचल अधिकारी शंकर कुमार विद्यार्थी, पीएचडी के जिला कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार, मुखिया ज्योति ढोडराय सहित प्रखंड की सभी जलसहियाएं उपस्थित रहीं। इसके अलावा सहायक अभियंता राम सुदर राम, जिला समन्वयक नीरज कुमार, बबलू खान सहित अन्य पदाधिकारी ...