सीतापुर, जून 29 -- महमूदाबाद, संवाददाता। विकास खंड पहला के पंचायत भवन सिरौली सभागार में पेस संस्थान द्वारा शनिवार को जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था द्वारा हस्ताक्षेपित 50 ग्राम पंचायत के सक्रिय नागरिक, पंचायत सदस्य, समूह की महिलाएं व ग्राम प्रधान मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला निर्माण समिति अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ तथा संचालन बीना पांडेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों द्वारा अपनी-अपनी 25 पंचायत से ऐसे 28 कार्यों को चिन्हित किया गया जो पंचायत से नहीं हो सकते हैं, या पंचायत के बजट से ज्यादा हैं। इनमें मुख्य रूप से नाला निर्माण, गांव तक लिंक रोड, सोलर स्ट्रीट लाइट, पुलिया निर्माण आदि कार्य प्रमुख हैं। ग्राम पंचाय...