बक्सर, अगस्त 12 -- रघुनाथपुर। ब्रह्मपुर प्रखंड में विद्युत उपभोक्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड मुख्यालय के खाली जमीन में अस्थाई टेंट लगाया गया था। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और उर्जा, योजना व विकास विभाग के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ऑनलाइन माध्यम से जनता के साथ शामिल हुए। इसके लिए बड़े बड़े एलसीडी स्क्रीन लगाए गए थे। जिसके माध्यम से मुख्यमंत्री सीधे जनता से जुड़कर 125 यूनिट फ्री बिजली पर चर्चा किए। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार पहले से ही बिजली पर अनुदान दे रही है। अब 125 यूनिट फ्री के बाद जो बिल आएगा, उसे ही चुकता करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...