लखीसराय, अप्रैल 20 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के 7 में 5 प्रखंड में शनिवार से महिला संवाद कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है। इस कार्यक्रम का संचालन ग्राम संगठन के स्तर पर किया जा रहा है। शुक्रवार को लखीसराय सदर के सहेली ग्राम संगठन द्वारा गढी विशनपुर एवं भोलेशंकर ग्राम संगठन द्वारा खगौर गांव में ,हलसी में कावेरी ग्राम संगठन द्वारा प्रतापपुर गांव तथा संतोषी ग्राम संगठन द्वारा कैंदी गांव में, चानन प्रखंड में सुन्दर ग्राम संगठन जानकीडीह गांव में तथा जाग्रति ग्राम संगठन द्वारा संग्रामपुर गांव में, रामगढ़ में जीवनधारा ग्राम संगठन द्वारा भंवरिया में तथा सृष्टि ग्राम संगठन द्वारा बिल्लो में, सूर्यगढ़ा में अन्नपूर्ण ग्राम संगठन द्वारा सलेमपुर ईस्ट पंचायत में तथा विधाता ग्राम संगठन द्वारा दिघरी में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला संवाद ...