बेगुसराय, अप्रैल 22 -- वीरपुर, निज संवाददाता। भवानन्दपुर और वीरपुर पूर्वी में मंगलवार को जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित हुईं। जीविका के बीपीएम शैलेश रंजन ने जीविका द्वारा समाज विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री के संदेश को पढ़ कर सुनाया गया। कार्यक्रम में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से महिलाओं के जीवन में आए बदलावों को फिल्मों के माध्यम से दिखाया गया। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों से सम्बंधित मुद्रित सामग्री का वितरण भी महिलाओं के बीच किया गया। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले चुकी लाभार्थियों ने अपने-अपने अनुभवों को साझा कर अन्य महिलाओं को प्र...