लखीसराय, मई 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि जिले के पांच प्रखंड के कई गांवों में महिला संवाद रथ के माध्यम से लोगों के बीच जन जागरूकता फैलाया गया। शनिवार को लखीसराय सदर में दुर्गा ग्राम संगठन द्वारा महिसोना गांव में शिवानी ग्राम संगठन द्वारा दामोदरपुर गांव में, रामगढ चौक में विश्वास ग्राम संगठन दवारा नंदनामा गांव में एवं मिलन ग्राम संगठन दवारा तेतरहट गांव में, सूर्यगढ़ा में संस्कार ग्राम संगठन द्वारा सुर्यपुरा एवं प्रतिज्ञा ग्राम संगठन द्वारा अवगिल रामपुर गांव में, हलसी में कोमल ग्राम संगठन द्वारा सांढमाफ गांव में एवं आदर्श ग्राम संगठन द्वारा मोहद्दीनगर गांव में तथा चानन में अनमोल ग्राम संगठन द्वारा गोहरी एवं साहिल ग्राम संगठन द्वारा खुटुकपार गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सदर प्रखंड के महिसोना गांव में आयोजित महिला संवाद कार...