भभुआ, मई 31 -- रामपुर। प्रखंड की सबार पंचायत के पंचायत भवन झाली में शनिवार को महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह आयोजन बीपीएम अनिल चौबे के नेतृत्व में किया गया, जिसमें झाली और पांडेयपुर की करीब 400 महिलाओं और बच्चियों ने भाग लिया। संवाद में शामिल महिलाओं और बच्चियों में काफी उत्साह दिखा। महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया। योजना का लाभ लेने के लिए बारीकी से समझाया गया। शिविर में आई महिलाओं ने क्षेत्र में बैंक का एटीएम खुलवाने, सड़क में सुधार और बदहाल सड़कों का जीर्णोद्धार कराने की बातें कही। इसके अलावा नलजल में जो कमियां हैं, उसका सुधार कर नियमित जलापूर्ति कराने को कहा गया। संवाद में जीविका कैडर के साथ जीविका कर्मी और गांव के कुछ गणमान्य लोग भी थे। भूमि की मापी शुरू की गई। रामपुर। प्रखंड क्षेत्र में एक्सप्रेस वे...