किशनगंज, मई 11 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएं जिले में लघु कुटीर उद्योग के विकास को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किये। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधन विकसित होने पर चर्चा की गयी। पोठिया प्रखंड के कुसियारी पंचायत की निखत नाज किशनगंज जिला में बेकरी उद्योग को बढ़ावा देने की बात कही. किशनगंज जिला एवं इससे जुड़े आसपास के जिला और राज्यों में यहां से बेकरी उत्पाद की बिक्री की संभावनाओं पर वे अपनी बात रख रही थी. उन्होंने बेकरी उद्योग के विकास को लेकर अपनी आकांक्षा व्यक्त करते हुए जिले में इस ओर प्रयास करने पर जोर दिया। महिला संवाद कार्यकम में महिलाओं द्वारा जिला में मक्का, अनानास इत्यादि कृषि उत्पाद से जुड़े खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की मांग की गयी। साथ ही जूट उद्योग को लेकर भी महिलाओं ने अपनी बात रखीं। ला संव...