लखीसराय, मई 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। संवाद संचार के सबसे बड़े घटक में से एक है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि दो पक्षों के बीच संवाद होने से बातें खुलकर सामने आती हैं फिर बिना किसी संशय के समस्याओं का या फिर परिस्थितियों से बाहर निकलकर बेहतर करने हेतु दोनों पक्षों के बीच राय बनती है। जिसके सुखद परिणाम होते हैं। राज्य सरकार का महिला संवाद कार्यक्रम भी एक ऐसा ही कार्यक्रम है जो सरकार और आदि आबादी के बीच इन दिनों जारी है। संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सरकार महिलाओं से यह समझ रही हैं कि उनके द्वारा संचालित योजनाओं से महिलाओं को कितना फायदा हुआ है और फिर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के लिए क्या और कार्य किए जाएं उसी को लेकर संवाद जारी है। संवाद के सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं और महिलाओं के द्वारा दर्ज कराई जा रही इच्छ...