लखीसराय, जून 9 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के गांव-गांव में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं एवं ग्रामीणों की सहभागिता लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार की इस अनूठी पहल से ग्रामीण समाज में जागरूकता बढ़ी है। पहली बार गांव के चौपालों पर सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है, साथ ही महिलाओं एवं ग्रामीणों की इच्छाओं एवं आकांक्षाओं को सुनकर समाधान की दिशा में भी पहल हो रही है। कार्यक्रम में छोटी-बड़ी मांगों को सूचीबद्ध कर अधिकारी व कर्मी तत्काल समाधान में जुट रहे हैं। यही कारण है कि महिलाओं, युवतियों एवं छात्राओं में इस कार्यक्रम के प्रति रुचि बढ़ी है। कार्यक्रम के अंतिम दिनों में महिलाएं अपनी मांगों के साथ बड़ी संख्या में पहुंच रही हैं। महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन की दिशा में इस कार्यक्रम ने नया उत्साह पैदा किया है। जीविका दीदियों...