गोपालगंज, अप्रैल 22 -- - कार्यक्रम में महिलाओं के लिए चल रही 37 तरह की योजनाओं की दी जा रही जानकारी - महिलाएं शौचालय, पानी की निकासी व अन्य मांगों को ले पहुंच रही संवाद कार्यक्रम में खबर में फोटो संख्या 67 है कैप्शन- हथुआ के मानिकपुर गांव में महिला संवाद कार्यक्रम में योजनाओं की जानकारी देते परियोजना प्रबंधक जीविका प्रियंका गुप्ता व अन्य गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल के बाद अब पेंशन व आवास योजनाओं की राशि में बढ़ोत्तरी करने की मांग महिला संवाद कार्यक्रम में उठने लगी है। मंगलवार को बैकुंठपुर के बांसघाट मंसूरिया गांव में हुए महिला संवाद कार्यक्रम में पहुंची प्रियंका देवी, सबिता देवी, बबीता देवी सहित कई महिलाओं ने अधिकारियों की उपस्थिति में पेंशन व आवास योजना के तहत फिलहाल मिल रहे रुपए को काफी कम बताया। उनका कहना था कि विध...