हाजीपुर, अप्रैल 20 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र में जीविका के द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं एवं समाज और विकास में महिलाओं की भूमिका पर महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विभिन्न तिथियों को 28 माई तक दो पालियों में, पहला पाली 9 से 11 बजे तक तथा दूसरी पाली संध्या 4 से 6 बजे तक अलग-अलग स्थानों पर 81 जीविका ग्राम संगठनों में महिला संवाद का कार्यक्रम आयोजित होंगे। इब्राहिमपुर बाजितपुर में हुए महिला संवाद में 200 जीविका और अन्य दीदियों ने पूरे उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को त्योहार की तरह मनाया। 10 जीविका दीदियों ने सरकारी योजना की प्राप्ति से जीवन में हुए बदलाव के बारे में बताया। महिला संवाद जागरूकता वाहन के द्वारा बिहार सरकार की सभी योजनाओं को वीडियो के रूप में बताया और दिखाया गय...