मुंगेर, मई 7 -- मुंगेर , निज प्रतिनिधि। सोमवार को महिला संवाद के 18 वें दिन जिले में कुल 12 स्थानों पर महिला संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। असरगंज प्रखंड अंतर्गत अमैया पंचायत के संग्रामपुर के सामुदायिक भवन में वैभव जीविका महिला ग्राम संगठन एवं चोरगाव आयुष जीविका महिला ग्राम संगठन के क्षेत्र के लोगों के साथ महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योजनाओं की जानकारी देने के बाद बिहार सरकार द्वारा संचालित योजना के लाभार्थी ने अपना अनुभव शेयर किया। इसमे इंद्रा देवी एवं सिंधु देवी द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत लाभ मिलने, रंजू एवं सुलेखा देवी को शौचालय योजना का लाभ मिलने, आरती को साइकिल योजना का लाभ, खुशबू आंगनबाड़ी में सहायिका, अनीता कुमारी आंगनबाड़ी में सहायक अध्यापक के पद पर चयनित, लवी एवं फूलकुमारी को आवास मिलने पर खुशी व्यक्त...