बिहारशरीफ, नवम्बर 1 -- संवाद और अभिव्यक्ति की सहजता ही अभिनय को बनाता है जीवंत : बुल्लू अभिनय करें तो उसमें डूब जाएं, दें वास्तविकता का स्पर्श सोहसराय में पंचायत वेब सीरीज के कलाकार बुल्लू ने पढ़ाया अभिनय का पाठ फोटो : पंचायत : सोहसराय में शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला में युवा कलाकारों के साथ पंचायत वेब सीरिज के कलाकार बुल्लू कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नाट्य मंचन में संवाद और अभिव्यक्ति की सहजता ही आपके अभिनय को जीवंत बनाता है। आप जिस भी भूमिका का अभिनय करें, उसमें पूरी तरह से डूब जाएं। तभी उसे वास्तविकता का स्पर्श दे पाएंगे। सोहसराय में शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला में जिला के युवा कलाकारों को पंचायत वेब सीरिज के कलाकार बुल्लू कुमार ने नाट्य मंचन की बारीकियों को बताया। उन्होंने कहा कि फिल्म हो, वेब सीरिज हो या फिर नाटक, सभी...