रामपुर, जुलाई 4 -- कैंप कार्यालय पर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें पूर्व विधायक एवं पूर्व राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर ने कहा कि संगठन की मजबूती का आधार है जमीनी कार्यकर्ता। संवाद और अनुशासन से ही कांग्रेस नई ऊंचाई को प्राप्त कर सकती है। जिलाध्यक्ष निक्कू पंडित ने कहा कि हर स्तर पर पारदर्शिता और उत्तरदायित्व तय कर संगठन को गतिशील बनाना हमारी प्राथमिकता है। पूर्व विधायक एवं जिला समन्वयक फूलकुंवर ने कहा कि नए कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाकर हमें संगठन में ऊर्जा का संचार करना है। एआईसीसी सदस्य मुतिउर रहमान बब्लू ने कहा कि जिला संगठन को आम जनमानस के साथ खड़ा होकर विश्वास अर्जित करना होगा। यही कांग्रेस की परंपरा रही है। शहर समन्वयक उत्तम सिंह ने कहा कि हम सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा करते हैं कि वे संगठन के विस्ता...