भागलपुर, अक्टूबर 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। हिन्दुस्तान के बोले बिहार मुहिम के तहत शुक्रवार को ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भागलपुर परिसर में उद्योग विषय पर संवाद का आयोजन किया गया। संवाद में शहर के जाने-माने आर्थिक विशेषज्ञ, मध्यम व लघु उद्यमी, व्यापारिक प्रतिष्ठान के संचालक, व्यापारी व कारोबारी शामिल हुए। संवाद के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जिले में उद्योग-धंधे के विकास में स्थानीय व राज्यस्तरीय जनप्रतिनिधि, मंत्री व अफसर रुचि नहीं ले रहे हैं। आज से 40 वर्ष पहले शहर में जितना उद्योग धंधा था। उसमें काफी कमी हुई है। 1989 में सांप्रदायिक दंगा के समय जिले में सिल्क का कारोबार करीब एक हजार करोड़ का था। यहां के बने तसर के धागे से कपड़ों का भारी मात्रा में निर्माण होता था। भागलपुर से कपड़ों का निर्यात बंगाल, झारखंड, नॉर्थ, ईस्...