लखीसराय, अक्टूबर 18 -- मनोज कुमार, लखीसराय। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, लखीसराय के गांव से लेकर शहर तक अब चर्चा इस बात की होने लगी है कि "हमारा नेता कैसा हो।" इस मुद्दे पर लखीसराय के बुजुर्गों ने अपनी सधी हुई राय दी है। उनका कहना है कि अब जनता को भाषण नहीं, बल्कि जमीन पर काम करने वाले नेता की जरूरत है, जो जनता के सुख-दुख में शामिल रहे, चाहे चुनाव हो या नहीं। बुजुर्गों का कहना है कि लखीसराय की समस्याएं रोजगार, सिंचाई, सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी हैं, लेकिन नेता चुनाव के बाद जनता से दूरी बना लेते हैं। उन्होंने कहा कि अब ऐसी राजनीति खत्म होनी चाहिए जिसमें जनता केवल वोट बैंक बनकर रह जाए। बुजुर्गों ने कहा कि नया नेता ऐसा हो जो पुराने अनुभवों से सीखे और नई सोच के साथ आगे बढ़े। नेता को जनता की समस्याओं को अपनी समस्या समझकर कार्...