जामताड़ा, जुलाई 31 -- संवाद: गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल कन्या जामताड़ा का परिसर तालाब में तब्दील, सांप बिच्छू कर रहे हैं विचरण जामताड़ा, प्रतिनिधि। गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल कन्या जामताड़ा शहर के बीचो-बीच स्थित है। हाल ही में इस विद्यालय को मिडिल से हाई स्कूल में उत्क्रमित किया गया है। लेकिन मौलिक सुविधाओं से यह अभी तक वंचित है। बरसात भर यह विद्यालय तालाब में तब्दील रहता है। पहली कक्षा से लेकर अब नवमी तक की यहां पढ़ाई होती है। बच्चे स्कूल जान जोखिम में डाल कर जाते हैं। क्योंकि विद्यालय परिसर से जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण सांप, बिच्छू इत्यादि भी स्कूल में मंडराते रहते हैं। अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजना नहीं चाहते हैं जिसके कारण उपस्थित अभी कम हो गई है। सड़क निर्माण के दौरान सड़क को ऊंचा कर दिए जाने की वजह से विद्यालय का कैंप...