पाकुड़, जुलाई 18 -- संवाद:पाकुड़ की सड़क से नजर हटी तो दुर्घटन घटी जैसी स्थिति पाकुड़। प्रतिनिधि शहर की मुख्य सड़क की जर्जर व गड्ढा नुमा के कारण लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है। बारिश होते ही सड़क के गड्ढों पर जल जमाव व जर्जर को देखकर प्रशासन को कोश रहे है। सड़क की हालात ऐसे हैं कि लोग गिनती सड़कों की लंबाई की नहीं, गड्ढों की करने लगे हैं। शहर के बस स्टैंड चौक से समाहरणालय जाने वाले बलिहार चौक तक ढाई किलोमीटर की दूरी तय करने के दौरान लोगों को गांव की याद दिला रही है। पुराने डीसी ऑफिस चौक पर सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। सड़क नाली में तब्दिल होने लगा है। पाकुड़-दुमका मुख्य पथ पर सर्किट हाउस के समीप, ब्लॉक कार्यालय के समीप, तोड़ाई मोड़, देवपुर, हिरणपुर बाजार सहित अन्य स्थानों पर सड़क की हालत इतनी खराब है कि दोपहिया वाहन चालक हर...