रिषिकेष, अगस्त 4 -- डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने मॉडल यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 350 छात्र-छात्राओं ने वैश्विक दृष्टिकोण, नेतृत्व क्षमता, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक आतंकवाद, साइबर सुरक्षा आदि विषयों पर विचार विमर्श किया। सोमवार को मॉडल यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन के चौथे संस्करण में उत्तराखंड राज्य के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिनमें विजडम ग्लोबल, डीपीएस, डीआईपीएस, एनजीए, ओएसएन, एपीएस, कृष्णा एकेडमी और अन्य विद्यालयों के 350 से अधिक छात्रों ने सहभागिता की। सम्मेलन के दौरान विभिन्न वैश्विक मंचों की संरचना को ध्यान में रखते हुए समितियां गठित की गईं, जिनमें छात्रों ने विश्व के प्रतिनिधियों की भूमिका निभाई। जलवायु परिवर्तन, वैश्विक आतंकवाद, साइबर सुरक्षा, मानवाधिकार हनन, स...