आगरा, जुलाई 29 -- -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में किया गया इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन -इंडक्शन कार्यक्रम में एमबीए के छात्रों को दिया गया भविष्य के लिए तैयार होने का मंत्र आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में नए सत्र की पढ़ाई शुरू हो गयी। मंगलवार को सेठ पदम चंद जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एमबीए के नव प्रवेशित छात्रों के इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों को इंडस्ट्री के विशेषज्ञों ने भविष्य के लिए तैयार होने का रास्ता बताया। साथ ही पढ़ाई के साथ-साथ स्किल डवलपमेंट पर भी जोर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक प्रो. बृजेश रावत, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. स्वाति माथुर और मुख्य वक्ता मुक्ता भारद्वाज ने किया। प्रो. बृजेश रावत ने कहा कि छात्र इस अवसर पर विश्वविद्यालय के लिए अपनी भूमिका तय करें और संस्थान की गौरवशाली...