लखनऊ, अक्टूबर 9 -- आने वाले समय में हुसैनाबाद ट्रस्ट के तहत आने वाली धरोहरों में क्यूआर कोड, यूपीआई पेमेंट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही सतखंडा, पिक्चर गैलरी को संवारा जाएगा। जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष हुसैनाबाद ट्रस्ट विशाख जी ने बुधवार को हुसैनाबाद स्थित ऐतिहासिक इमारतों का निरीक्षण कर उनके संरक्षण और आधुनिकीकरण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। जिलाधिकारी का मुख्य जोर इन धरोहरों को संवारने और आगंतुकों के अनुभव को डिजिटल सुविधाओं से बेहतर बनाने पर रहा। निरीक्षण की शुरुआत पिक्चर गैलेरी से हुई। इस दौरान एएसआई अधिकारियों ने छत की मरम्मत का प्रस्ताव दिया, जिस पर जिलाधिकारी ने इस कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में छत की मरम्मत और गैलेरी के आंतरिक साज-सज्जा का कार्य पूरा किया जाए। क्षतिग्रस्त वायरिंग और पुरा...