सिमडेगा, जुलाई 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सीएस डॉ रामदेव पासवान ने संर्प दंश के मामले में चिंता व्यक्त करते हुए ग्रामीणों को जागरुक होने की अपील की। सीएस डॉ पासवान सोमवार को प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि जिले में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोगों की जान जा रही है। उन्होंने लोगों से जागरूकता फैलाने का आग्रह किया है। जिले में पिछले कुछ समय से सर्पदंश के मामले बढ़ रहे हैं। सीएस ने बताया कि कई मामलों में मरीज अस्पताल पहुंचने में देरी कर देते हैं, जिससे उनकी जान चली जाती है। उन्होंने कहा कि अगर मरीज समय पर अस्पताल पहुंच जाए, तो उसकी जान बचाई जा सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने निजी वाहनों को प्रोत्साहित करने का फैसला किया है, जो सर्पदंश के मरीजों को अस्पताल पहुंचाते हैं। विभाग ऐसे वाहनों को 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि देगा। डॉ. ...