श्रावस्ती, अप्रैल 30 -- दिलीप पाठक श्रावस्ती, संवाददाता। संरक्षित वन क्षेत्रों में गिद्धों की आबादी में वृद्धि देखी जा रही है। गिद्धों की संख्या में गिरावट का मुख्य कारण पशु चिकित्सा दवा डिक्लोफिनक के उपयोग था। संरक्षण प्रयासों और इस दवा पर प्रतिबंध के चलते एक बार फिर गिद्धों की आबादी बढ़ने लगी है। संरक्षित वन क्षेत्र भिनगा में भारी संख्या में पर्यावरण प्रहरियों को एक साथ देखा गया है। 90 के दशक में गिद्धों की अच्छी खासी तादात थी। बताया जाता है कि बाद में पशु चिकित्सा दवा डिक्लोफिनक के उपयोग के कारण गिद्धों की संख्या पूरे देश में घटने लगी। श्रावस्ती में भी गिद्धों की प्रजाति विलुप्त दिखने लगी थी। पर्यावरण के प्रहरी कहे जाने वाले गिद्ध कहीं भी नहीं दिखाई दे रहे थे। दवा को प्रतिबंधित करने के साथ ही संरक्षण के लिए कई प्रयास किए गए। जिसके चलते...