बलरामपुर, सितम्बर 21 -- बलरामपुर,संवाददाता। सुहेलवा वन्यजीव प्रभाग के दो रेंजों में खैर व अन्य प्रतिबंधित प्रजातियों के पेड़ों की अवैध कटान करने में सक्रिय वन माफिया के गिरोह पर तुलसीपुर पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। मुकदमा दर्ज होने पर पहले ही रेंजर निलंबित हो चुके हैं, जबकि चार लोग जेल में निरुद्ध चल रहे हैं। इन चारों आरोपितों के खिलाफ न्यायालय ने तलबी वारंट जारी किया है। पुलिस सोमवार को रिमांडर पर लेने का प्रयास करेगी। जबकि वन माफिया समेत 14 लोग फरार चल रहे हैं, जल्द ही पुलिस टीमें इन अपराधियों को भी दबोचने के लिए कदम उठाएंगी। सहुलेवा सेंचुरी का संरक्षित बरहवा व तुलसीपुर वन क्षेत्र में लंबे समय से वन माफिया गिरोह सक्रिय है,जो वन कर्मियों से मिलीभगत कर प्रतिबंधित बेशकीमती पेड़ों की कटान कर रहा है। इस मामले में लगभग चार माह पहले ...