चम्पावत, जून 21 -- लोहाघाट। जीबी पंत विश्वविद्यालय पंतनगर और उद्यान विभाग ने किसानों को संरक्षित पुष्प उत्पादन तकनीकि का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में लोहाघाट ब्लॉक के 30 किसान मौजूद रहे। लोहाघाट ब्लॉक सभागार में शनिवार को किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। जीबी पंत विश्वविद्यालय के प्रो. बीके राव, प्रो. केवी सिंह, प्रो. अजीत कुमार कपूर, केविके लोहाघाट की रजनी पंत और एडीओ उद्यान आशीष रंजन खर्कवाल ने किसानों को जानकारी दी। किसानों को गैंदा, लिलियम, गुलाब, कार्नेशन आदि फूलों से आय बढ़ाने के बारे में बताया। फूल लगाने, रोग से बचाव, मौसम के बारे में जानकारी दी। इस दौरान किसानों को गैंदे का बीज बांटा। प्रशिक्षण में किसान रघुवर मुरारी, जीवन खर्कवाल, तारा दत्त, महेश खर्कवाल, महेश ढेक, लोकेश बगौली, प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...