रुडकी, नवम्बर 9 -- शनिवार रात कोतवाली के दरोगा हरीश गैरोला व सिपाही रविंद्र चौहान, होमगार्ड जितेंद्र की टीम लादपुर संघीपुर की तरफ गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें कुछ लोग पशु का अवैध कटान करते दिखे। टीम ने उन्हें घेरा, तो वे भाग गए, जबकि मौके पर मौजूद करीब 45 किलोग्राम मांस को टीम ने बरामद कर लिया। पशुचिकित्सा अधिकारी बहादराबाद डॉ. निशांत सैनी को बुलवाकर जांच कराई, तो मांस संरक्षित पशु का होने की पुष्टि हुई। इसके बाद टीम ने मांस नष्ट कर दिया। एसएसआई लोकपाल परमार ने बताया कि एसआई की तरफ से कासमपुर थाना पथरी के मोनू, इकबाल, गुलफाम, महबूब उर्फ बोड्डू, तमरेज व साबास के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...