रुडकी, दिसम्बर 18 -- लक्सर संवाददाता। लक्सर एडीजे कोर्ट ने 2022 में दर्ज संरक्षित पशु कटान के मुकदमे में वांछित चल रहे एक आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका निरस्त कर दी है। इसके अलावा इसी 29 नवंबर से रुड़की जेल में बंद संरक्षित पशु कटान के एक अन्य मामले के आरोपी की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी। एडीजे कोर्ट लक्सर के शासकीय अधिवक्ता सुकरम पाल सिंह ने बताया कि गोवंश संरक्षण स्क्वाड के दरोगा आशीष कुमार तथा उनकी टीम ने 24 नवंबर 2022 को रणसूरा गांव के पास गन्ने के खेत में संरक्षित पशु कटान की सूचना पर छापा मारा था। इसमें रणसुरा निवासी गुलजार, हुसन और इलियास के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...