देहरादून, अक्टूबर 24 -- भगवानपुर। भगवानपुर थाना पुलिस ने संरक्षित पशु कटान की सूचना पर एक गांव के जंगल में छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस ने दो लोगों को रंगे हाथ पशु कटान करते हुए पकड़ा, जबकि दो आरोपी मौके से भाग निकलने में सफल हो गए है। पुलिस ने मौके से 210 किलोग्राम पशु का मांस व अवशेष बरामद किए है। साथ ही पशु कटान में इस्तेमाल में किए जा रहे उपकरणों को भी जब्त किया है। भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहमंसूर गांव के जंगल में एक स्थान पर संरक्षित पशु का कटान किया जा रहा है। सूचना पर तुरंत ही एक पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई। पुलिस टीम को देख पशु कटान कर रहे आरोपी भागने लगे। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है। जबकि दो आरोपी मौके से भाग निकलने में सफल हो गए हैं। पकड़े गए आरोपिय...